रूस के साथ युद्ध और ‘खून-खराबे’ के बीच झुका यूक्रेन, बातचीत के लिए हुआ तैयार

Russia Ukraine

कीव घेराबंदी, यूक्रेन ने की युद्धविराम की अपील

कीव (एजेंसी)। यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के दूसरे दिन शुक्रवार को राजधानी कीव में हुई कई हमलों के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस से तुरंत युद्धविराम की अपील की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पर रूसी सेना ने कई मिसाइलें दागीं। इस जोरदार हमले में कम से कम एक इमारत को नुक्सान पहुंचा और मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि इस हमले में तीन लोग जख्मी हो गये।

जेलेंस्की ने देश को दिये संदेश में रूस ने युद्धविराम की अपील की। उन्होंने पश्चिमी देशों से भी रूसी हमले को रोकने के लिए और कदम उठाये जाने की गुहार लगायी है। यूक्रेनी सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राजधानी कीव के बाहरी इलाकों दिमेर और इवांकीव में यूक्रेनी सेना रूसी सेना से मोर्चा ले रही है और यहां पर बड़ी संख्या में रूस की बख्तरबंद गाड़ियों का जमावड़ा है। यूक्रेनी सैन्य बलों के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा गया ‘राजधानी के पश्चिमोत्तम इलाके में घुसी रूसी सेना का मुकाबला किया जा रहा है।

इससे पहले रूसी सेना को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए यूक्रेन की सेना ने तेतरिव नदी पर बने पुल को खुद ही ध्वस्त कर दिया था। राजधानी के बाहरी इलाके में हवाई क्षेत्र में रूसी सेना के साथ अब भी मुकाबला किया जा रहा है। वहीं अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन पर हमले के परिप्रेक्ष्य में रूस के खिलाफ व्यापक वित्तीय और निर्यात प्रतिबंध लगाये गये हैं और इससे उसकी (रूस) अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। अमेरिका ने रूस के जिन वित्तीय संस्थानों में प्रतिबंध लगाया है , उनमें सबसे बड़े वित्तीय संस्थान स्बरबैंक प्रमुख है जिसमें 25 सहायक कंपनियां शामिल हैं। स्बरबैंक रूस का सबसे बड़ा बैंक है, जिसमें रूसी बैंकिंग क्षेत्र की कुल संपत्ति का लगभग एक-तिहाई हिस्सा है और रूसी वित्तीय प्रणाली के तहत यह काफी महत्वपूर्ण है।

50 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों ने हथियार डाले

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के 150 से अधिक सैनिकों ने अपने हथियार डाल दिये हैं और रूसी सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। कोनाशेंकोव ने कहा, ‘युद्ध के दौरान 150 से अधिक सैनिकों ने अपने हथियार डाल दिये और आत्मसमर्पण कर दिया। मीन्यी आइसलैंड क्षेत्र में 82 यूक्रेन के सैनिकों ने अपने हथियार डाल दिये और रूसी सैन्य बलों के समक्ष स्वत: आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में उनसे कहा कि गया कि वे युद्ध में शामिल न होने संबंधी एक इन्कार पत्र पर हस्ताक्षर कर दें। उन्हें जल्द ही उनके परिजनों के पास भेज दिया जायेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।