कीव (एजेंसी)। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि 9,000 से अधिक लोग बंदरगाह शहर मारियुपोल को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 1,80,000 से अधिक लोग विभिन्न मानवीय गलियारों के माध्यम से सुरक्षित निकाले जा चुके हैं। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूसी सेना जानबूझकर यूक्रेन के सबसे बड़े शहरों को निशाना बना रही है ताकि यूक्रेनी लोगों को उनके साथ सहयोग करने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होंने रूस पर देश के केंद्र और दक्षिण-पूर्व के शहरों तक आपूर्ति को रोकने का आरोप लगाया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।