स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर की सांस्कृतिक सोच को मिली बधाईयां
सच कहूँ उकलान, कुलदीप स्वतंत्र
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली मेले का बहुत ही भव्य आयोजन किया गया। इस बार आयोजन में दिवाली मेले पर प्रभु श्री राम जन्म से राज्याभिषेक तक की झांकियां प्रस्तुत की गई। इन झांकियों के अंदर राजा दशरथ द्वारा करवाए गए पुत्रेष्टि यज्ञ से प्रारंभ होकर राम जन्म, ताड़का वध, सीता स्वयंवर, कैकयी वरदान, राम वनवास, भरत मिलाप, शूर्पणखा-लक्ष्मण संवाद, मारीच वध, लक्ष्मण रेखा, सीता हरण, बाली वध, सुग्रीव राजतिलक, अशोक वाटिका, माता सीता और हनुमान का मिलन, लंका दहन, रामसेतु निर्माण, अंगद का पैर, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, रावण वध, विभीषण राज्याभिषेक और अयोध्या वापसी से लेकर रामराज्य अभिषेक तक की झांकियां दिखाई दी। इन झांकियों के दर्शन करने और बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए हजारों की संख्या में लोग विद्यालय प्रांगण में पधारे और उन्होंने अपनी मनपसंद झांकी को कूपन के रूप में अपना वोट दिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी झांकियों को कुल 2850 वोट प्राप्त हुए, जिसके अंदर कक्षा सातवीं की रामसेतु निर्माण, अंगद का पैर और मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध ने सबसे ज्यादा कूपन प्राप्त करके विजेता झांकी का अवार्ड भी हासिल किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज के युग में हमारे बच्चे और साथी अपनी संस्कृति से परे होते जा रहे हैं, जिस कारण लोटस स्कूल में प्रभु श्री राम की जीवनी से संबंधित रामायण की मुख्य घटनाओं का चरित्र वर्णन किया गया जिससे हमारे साथी और बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहें। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने बच्चों द्वारा राम राज्य से राज्य अभिषेक तक प्रस्तुत की गई झांकियों को देखने के लिए उकलाना क्षेत्र से उमड़े जनसैलाब का आभार व्यक्त किया।
डांडिया और सेल्फी स्टैंड भी रहे आकर्षण का केंद्र –
विद्यालय प्रांगण में पहुंची महिलाओं ने सांस्कृतिक नृत्य का भी आनंद लिया और दर्जनों महिलाओं ने एक साथ डांडिये का भी लुत्फ उठाया। वही सेल्फी स्टैंड पर भी लोगों ने परिवार सहित फोटो खींचे और मोटू पतलू की जोड़ी के साथ भरपूर आनंद लिया।
गेम जोन और फूड स्टॉल पर रही भारी भीड़ –
लोटस स्कूल के बच्चों द्वारा आए हुए लोगों के मनोरंजन के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसके अंदर लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया और साथ में बच्चों द्वारा परोसे जा रहे खाने का भी आनंद लिया।
लोटस के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दीया डेकोरेशन और कार्ड मेकिंग की दिखाई प्रतिभा –
लोटस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने खुद द्वारा डेकोरेट किए गए दियों की स्टाल लगाई और साथ ही में अपने हाथों से बनाए गए कार्ड भी डिस्प्ले किए। उन्होंने ग्रीन दिवाली का संदेश देते हुए कार्यक्रम में आए इच्छुक लोगों को पौधे भी बांटे।
उकलाना की प्रमुख संस्थाओं को किया गया सम्मानित –
प्रभु श्री राम जन्म से राज्य अभिषेक तक की झांकियों का आनंद लेने के लिए उकलाना के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, क्लब, समितियों और ट्रस्ट के प्रधान और सदस्यगण भी पधारें। जहां पर लोटस स्कूल के चेयरमैन महेंद्र कुनर, प्रिंसिपल आरती कुनर और धर्मजीत कुनर ने खुशी चैरिटेबल ट्रस्ट, जयराम महिला योग समिति, लायंस क्लब, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी, जय श्री बालाजी मित्र मंडल, भारतीय योग संस्थान, असहाय जन सेवा ट्रस्ट, जय बजरंगी साईं मंदिर ट्रस्ट, श्री सनातन धर्म मंदिर कमेटी, एसएस जैन सभा, सर्व व्यापार मंडल इत्यादि संस्थाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया ।
पाठशाला स्कूल में दिवाली मेले का आयोजन किया गया –
पाठशाला स्कूल में दीपावली पर्व के अवसर पर भव्य दिवाली मेले का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों के द्वारा भिन्न – भिन्न प्रकार की फास्ट फूड , फूड चार्ट , किराना स्टोर व जूस की दुकान लगाई और अपनी बिजनेस को विकसित करने की कला सिखाई गई । बच्चों द्वारा लगाई गई स्टालों का नजारा मनमोहक था । इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की और डांस भी किया । इसके बाद बच्चों ने हाथ से बनी हुई कलाकृतियों से अपनी-अपनी कक्षाओं को सजाया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता , दीया प्रतियोगिता आदि शामिल की गई । कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्कूल प्रबंधक राजबीर पातड़ व प्रधानाचार्य राजेश नैन ने बच्चों को सम्मानित किया और दीपावली के त्यौहार को बम पटाखो रहित पर्यावरण हितैषी वस्तुओं से मनाने को कहा । इस मौके पर समस्त अध्यापक मौजूद रहे ।
स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में भी दीपाली पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया –
स्कूल के सभी बच्चो ने मिल जुल कर अपनी अपनी क्लास के कमरों की सजाया व अलग अलग रंगोलियां बनायी गयी । बच्चो के क्लास इंचार्ज ने भी बच्चो का सहयोग किया । रंगोली में सभी क्लास के बच्चो को प्रथम द्वितीय ओर तृतीय स्थान दिया गया । स्कूल प्रिंसिपल रामचन्द्र बिशनोई व स्कूल चेयरमैन वासुदेव शर्मा ने बच्चो व स्टाफ को पटाखें रहित दीपावली मनाने की सलाह दी । क्योकि पटाखों से निकलने वाला धुँआ बहुत ही जहरीला होता है और हमारे पूरे पर्यावरण को दूषित कर देता है जिस से अनेकों साँस के रोग हो जाते है इन रोगों से बचने के लिये हमें पटाखे नही छोड़ने चाहिये। प्रिंसिपल रामचन्द्र बिशनोई ने स्कूल स्टाफ को दीपावली के उपहार देकर सभी को दीपावली की सुभकामना दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें