ब्रेक्जिट योजना पर ब्रिटेन समझौता नहीं करेगा: थेरेसा

Brexit

लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि वह ब्रेक्जिट (Brexit) के लिए अपनी योजनाओं पर ब्रसेल्स के साथ कोई समझौता नहीं करेंगी।

सुश्री मे ने संडे टेलीग्राफ समाचार पत्र में लिखा, ‘मुझे उन चेकर्स प्रस्तावों पर समझौता स्वीकार करने के लिए प्रेरित नहीं किया जाएगा जो हमारे राष्ट्रीय हित में नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘आने वाले महीने हमारे देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण होंगे और मैं अपने मिशन के बारे में स्पष्ट हूं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुश्री मे की पार्टी में उनके विरोधी सितंबर के अंत में शुरू होने वाले पार्टी के वार्षिक सम्मेलन से पहले ब्रेक्जट के लिए अपनी योजना प्रकाशित करने के लिए तैयार हैं।

यूरोपीय संघ ने सीमा पार व्यापार को ध्यान में रखकर तैयार किये गये चेकर्स योजना का अस्थायी तौर पर स्वागत किया है। यह योजना यूरोपीय संघ के साथ औद्योगिक और कृषि वस्तुओं के लिए ब्रिटेन को एक मुक्त व्यापार क्षेत्र में रखेगी।

लेकिन कुछ ब्रेक्सिट समर्थकों ने कहा है कि इसका मतलब होगा कि ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्से ब्रसेल्स में निर्धारित नियमों के अधीन होंगे।

ब्रेक्जिट के मुद्दे पर सुश्री मे के सबसे वरिष्ठ सांसदों में से दो -विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन और ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस ने सुश्री मे की योजना के विरोध में जुलाई में अपने-अपने पदों से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वर्ष 2016 के जनमतसंग्रह में यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए मतदान करने वाले लाखों लोगों के पक्ष में नहीं है।

ये इस्तीफे पार्टी को एकजुट करने के सुश्री मे के प्रयासों को भी बड़े झटके थे।

अपनी पार्टी के साथ-साथ ब्रेक्जिट के मुद्दे पर देश में विरोध का सामना कर रही सुश्री मे ने दोहराया कि यदि दोनों पक्ष अलगाव के नियमों पर सहमत नहीं होते हैं तो ब्रिटेन यूरोपीय संघ को किसी सौदे के बिना भी छोड़ने के लिए तैयार होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।