लंदन। अमेरिका में टेक्सास के कोलीविल स्थित यहूदी सभागार में कुछ लोगों को बंधक बना लेने वाले व्यक्ति की पुलिस कार्रवाई में मारे जाने और ब्रिटिश नागरिक के रूप में उसकी शिनाख्त के बाद ब्रिटेन की आतंकवाद-निरोधक पुलिस ने मैनचेस्टर में दो किशोरों को हिरासत में लिया है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि टेक्सास के सभागार में हुए हमले की जांच के तहत नार्थ वेस्ट आतंकवाद-निरोधक पुलिस ने दक्षिण मैनचेस्टर में दो किशोरों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने बंधक बनाने वाले की पहचान ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम के रूप में की थी। अकरम के बारे में बताया गया है कि उसने पाकिस्तानी न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की थी, जिसे एक अमेरिकी सेना के कप्तान को मारने की कोशिश के लिए अफगानिस्तान में हिरासत में लिए जाने के बाद दोषी ठहराया गया था और 86 साल की सजा सुनाई गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।