NEET के बाद NET में भी हुआ गड़बड़झाला, UGC-NET की परीक्षा रद्द, सीबीआई को सौंपी जाँच

UGC NET Exam Cancelled
UGC NET Exam Cancelled : NEET के बाद NET में भी हुआ गड़बड़झाला, UGC-NET की परीक्षा रद्द, सीबीआई को सौंपी जाँच

अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी नहीं रही भरोसेमंद

नई दिल्ली (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। UGC NET Exam Cancelled: देश की सबसे बड़ी अंडर ग्रेजुएट (मेडिकल) प्रवेश परीक्षा नीट के बाद अब यूजीसी नेट की परीक्षा में भी बड़े स्तर पर गड़बड़झाला हुआ है। भारत के गृह मंत्रालय को इस बारे में इनपुट मिलते ही यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर दी गई। अब देश भर में यूजीसी नेट की परीक्षा दोबारा आयोजित करवाई जाएगी। एक दिन पहले ही 18 जून को देश के सभी राज्यों में आयोजित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से यूजीसी नेट की परीक्षा ली गई थी। यह भी ध्यान रहे कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बदलाव करते हुए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा को बदलते हुए मैन्युअल तौर पर ओएमआर शीट पर परीक्षा ली थी। साथ ही नेट की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए तीन कटैगरी निर्धारित की थी।

पहली कैटेगरी में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फैलोशिप को शामिल किया था। दूसरी कैटेगरी में सिर्फ नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट निर्धारित था। इसी प्रकार नेट की परीक्षा में पहली बार तीसरी कटैगरी शामिल करते हुए पीएचडी में दाखिला लेने वाले भावी शोधार्थियों के लिए निर्धारित की थी। तीसरी कैटेगरी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी उस यूनिवर्सिटी में पीएचडी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जो यूनिवर्सिटी अपना स्वयं का एंट्रेंस टेस्ट नहीं लेती। तीसरी कटैगरी को लेकर पहले भी बहुत सी अफवाहें जनसंचार के विभिन्न माध्यमों में चलती रही। नेट की परीक्षा पीएचडी में दाखिले के लिए अनिवार्य कटैगरी नहीं थी, जो अब भी नहीं है। UGC NET Exam Cancelled

NEET की तरह ही UGC-NET की परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही आयोजित करवाती है। NTA ने 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में UGC-NET की परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा सुबह व सांयकाल में आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा संपन्न होते ही इसमें गड़बड़झाले के आरोप लगने लगे थे। NEET को लेकर हुए विवाद से सबक लेते हुए सरकार ने परीक्षा में गड़बड़ी के संकेत मिलते ही रद्द करने का फैसला लिया। साथ ही मामले की जांच भी सीबीआई को सौंप दी गई। UGC-NET की परीक्षा अब फिर से आयोजित करवाई जाएगी। 19 जून को यूजीसी को परीक्षा के संबंध में होम मिनिस्ट्री के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से कुछ इनपुट प्राप्त हुए।

इनपुट के मुताबिक परीक्षा को सही तरीके से आयोजित करवाने में समझौता किया गया है यानी गड़बड़ी हुई है। इसी गड़बड़ी की आशंका होने के बाद केंद्र ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। इसे सही समय पर लिया गया उचित फैसला माना जा सकता है। यदि NEET की परीक्षा में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाती तो इस संबंध में मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंचने की नौबत ही नहीं आती। अब NET की परीक्षा तो रद्द हो गई लेकिन NEET के लिए देशभर के परीक्षार्थी अभी भी सुप्रीम कोर्ट की आगामी सुनवाई पर नज़र गड़ाए हुए है। NEET के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है। UGC NET Exam Cancelled

यह भी पढ़ें:– Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here