किसी देश के युवा उस देश का संरचनात्मक और कार्यात्मक कड़ी होते हैं।
मूल रूप से कहा जाये तो किसी राष्ट्र का भविष्य देश के युवा हैं। प्रत्येक युवा में एक उद्योजक (उधमी) छिपा होता है बशर्ते उसे सही मार्गदर्शन व मंच मिले। कॉलेज प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि युवाओं की प्रतिभा को उजागर कर उन्हें सही मंच प्रदान करने का प्रयास रूपारेल कॉलेज अपने वार्षिक उत्सव ‘उदयोजक’ के जरिए कर रहा है।
यह भी पढ़ें:– इलेनियम इंटरकोल्जिएट फ़ेस्ट का आगाज़!
कॉलेज द्वारा ‘उदयोजक’ का आयोजन इस 27 जनवरी से 31 जनवरी के दौरान ऑफलाइन मोड़ यानि कॉलेज कॅम्पस में किया जा रहा है। बता दें इस फेस्ट’ में राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं मीडिया पार्टनर है।
कॉलेज प्रतिनिधि ने आगे बताया कि नये और युवा उदयोजकों (उधमियों) को प्रेरणा देने के लिए डी. जी. रुपारेल कॉलेज डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, ‘अ स्टेप टूवर सक्सेस’ इस फेस्ट का आयोजन कर रहा है। इस बार यह इस फेस्ट की सातवीं वर्षगाँठ है।
थीम की बात करें तो इस साल फेस्ट की ‘थीम’ गेमिंग कार्निवल’ रखी गयी है।
फेस्ट छात्रों में सामूहिक रुची, सकारात्मक डिबेट, ऑक्शन, मार्केटिंग के प्रति कलागुण विकसीत करने में मदद करेगा। अगर फेस्ट प्रोग्राम्स की बात करें तो ‘स्टॉक – अ-थोन’ ऐसा खेल है जिसमें मार्केट जैसा व्यवहार कर वर्चुअल रूप में मुनाफा कमाने का मौका मिलता है। कुलमिलाकर विद्यार्थियों को स्टॉक मार्केट का ज्ञान एवं एक व्यवारिक प्रस्तुति दिखने को मिलती है
इसके पश्चात ‘बगैज बैटल’ नामक खेल में मार्किट में नीलामी की सम्भावना व सम्बन्धित ज्ञान का मौका मिलता है। इसी तरह एक अन्य खेल ‘एम्पायर ऑफ़ ट्रैड’ में वस्तुओं के व्यापार का ज्ञान मिलता है।
प्रतिनिधि ने बताया, ‘आऊट स्टैंडिंग उदयोजक’ इस फेस्ट का मुख्य खेल है जिससे विद्यार्थियो के अंदर छिपी हुई लीडरशिप उभर कर सामने आती है।
इसी श्रृंखला के तहत अन्य खेल जैसे शार्क टैंक, ख्वाबों का शहर, रिलइट, कैपरिक्स, एड फिक्शन, स्लो-गो, आदि खेलों का भी आयोजन किया जाता है।
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि इस साल फेस्ट के दौरान दो नए खेल क्रमशः ‘स्ट्रीट प्ले, और ट्रेजर हंट का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके दौरान आपको टीम स्पिरिट का नजारा भी देखने को मिलेगा।
आप अपने ज्ञान को समृद्ध बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्र के प्रख्यात हस्तियों द्वारा उदयोजक के दौरान किये गये सेमिनार ऑफिशियल युटयूब पेज ‘रूपारेल उद्योजक’ पर भी देख सकते हैं। अगर आप विद्यार्थी हैं तो उद्योजक के साथ आप अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं, हुनर का प्रदर्शन करते हुए नई चीजें सिख सकते हैं।
आप इस फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पब्लिक रिलेशन मेंटर से इशा लाड से आगे दिए न पर संपर्क कर सकते हैं 9137914273
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।