पंजाब में तीन लाख से अधिक दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जारी: डॉ. बलजीत कौर
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सोमवार को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 3,07,219 दिव्यांग व्यक्तियों को 23 मार्च 2023 तक यूडीआईडी कार्ड (UDID Card of Divyangjan) जारी किए जा चुके हैं। डॉ कौर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को केंद्र और पंजाब सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही कार्ड के आधार पर देने के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आईडेंटिटी कार्ड भाव विलक्षण दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) जनरेट किए जाते हैं और इसका डेटाबेस राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा साझा की गई रोजाना की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब राज्य को 10वां स्थान हासिल हुआ है।
यह भी पढ़ें:– लुधियाना: इंग्लैंड से आई एक महिला को बदमाशों ने पीटा, पर्स छीनकर हुए फरार
सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें
डॉ बलजीत कौर ने बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए डिसएबिलिटी सेल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह समर्पित सेल दिव्यांगजनों के लिए अपंगता योजनाओं के लाभ लेने के लिए एक सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म होगा। उन्होंने राज्य के दिव्यांगजनों से अपील की कि वह सेवा केन्द्रों, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालयों या सिविल अस्पताल से संपर्क कर यूडीआईडी कार्ड के लिए जरूर अप्लाई करें, जिससे वह सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।