चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने सोमवार को बताया कि सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला बरनाला में 70 प्रतिशत से अधिक यानी 9,766 दिव्यांगजन के यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जा चुके हैं। डॉ. कौर ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को केंद्र और पंजाब सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही कार्ड के आधार पर देने के लिए यूनिक डिसएबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड यानी विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी.) जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यू.डी.आई.डी. कार्ड न केवल दिव्यांगजनों के लिए एक पहचान पत्र है, बल्कि यह सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन, प्रशिक्षण, रोजगार और चिकित्सा सहायता का लाभ प्राप्त करने के लिए भी आवश्यक है। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार