यूडीएच मंत्री ने किया अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण
कोटा (राजेंद्र हाडा)। कोटा शहर अब बेहतर पेयजल व्यवस्था में आत्मनिर्भर हो गया है। नगर विकास न्यास (Municipal Development Trust) द्वारा निर्मित किए गए सकतपुर और श्रीनाथपुरम वाटर प्लांट से लाखों परिवारों को लाभ मिलेगा और पानी के प्रेशर में भी बढ़ोतरी होगी। लंबी अवधि से जो इलाके शहर के जो इलाके पेयजल की किल्लत से जूझ रहे थे उन्हें भी इस प्रोजेक्ट से बड़ी राहत मिलेगी। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को कोटा में पेयजल के दोनों प्रोजेक्ट श्रीनाथपुरम में 50 एमएलडी और सकतपुर में 70 एमएलडी वाटर फिल्टर प्लांट के लोकार्पण के मौके पर कहा उन्होंने कहा कि पेयजल की बेहतर सुविधा के उद्देश्य से दोनों ही प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है। लोकार्पण के बाद मंत्री शांति धारीवाल ने अधिकारियों से प्लांटस के बारे में जानकारी ली और पानी की सप्लाई के संबंध में चर्चा कर पूरे प्लांट का अवलोकन भी किया। Kota News
नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण | Kota News
शहर की व्यस्तम बाजार सुभाष सर्किल श्रीपुरा, इंदिरा मार्केट, सब्जी मंडी समेत आसपास के दुकानदारों एवं खरीददारी करने पहुंचने वाले लोगों को अब पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी वह अपने वाहन सुरक्षित पार्किंग में कर निश्नित होकर अपना कार्य कर सकेंगे। श्रीपुर विकास भवन में नगर विकास न्यास द्वारा 3 करोड़ की लागत से विकसित की गई पार्किंग के लोकार्पण के मौके पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि लंबे वक्त से व्यापारियों की ओर से पार्किंग की मांग की जा रही थी। जी प्लस टू इस पार्किंग में ढाई सौ के करीब दो पहिया वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी। लोकार्पण के मौके पर पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, महापौर मंजू मेहरा, सोनू कुरैशी, पार्षद रफीक खान, नसरीन मिर्ज़ा, न्यास ओएसडी आरडी मीना, सचिव मान सिंह मीणा, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Job Fair: रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे