कवायद: शिवसेना को मुख्यमंत्री पद समेत 16 मंत्रालय और एनसीपी के खाते में उपमुख्यमंत्री पद आ सकता है (Uddhav Thackeray)
-
एक-दो दिन में बन सकती है सरकार: ठाकरे
मुम्बई (एजेंसी)। महाराष्ट्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) (Uddhav Thackeray) और शिव सेना के नेताओं की शुक्रवार शाम हुई बैठक के बाद शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक में बातचीत सकारात्मक रही और जिस तरह से बातचीत आगे बढ़ रही है उससे उम्मीद है कि अगले 2-3 दिन में सरकार बनायी जा सकती है। ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि आज सभी दलों के नेता एक साथ संवाददाताओं से बात करेंगे और तभी सारी बातें बतायी जायेंगी।
शरद पवार ने कहा कि बैठक में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर सबने सहमति जतायी है
- लेकिन कुछ अन्य मुद्दों पर अभी और चर्चा होगी उसके बाद ही अंतिम निर्णय पर पहुंचेगे।
- सूत्रों के अनुसार, शिवसेना को मुख्यमंत्री पद समेत 16 मंत्रालय मिल सकता है
- जिसमें 11 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री शामिल हो सकते हैं।
- जबकि एनसीपी के खाते में उपमुख्यमंत्री पद समेत 15 मंत्रालय (11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री) आ सकते हैं।
बैठक में सभी बातें एक-दो दिनों में स्पष्ट हो जाएंगी
वहीं महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के गठन हो लेकर चल रही बातचीत में अहम भूमिका निभा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि शिव सेना के नेताओं के साथ एक बैठक होगी और सभी बातें एक-दो दिनों में स्पष्ट हो जाएंगी। गौरतलब है कि यह विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था और दोनों को क्रमश: 105 और 56 सीटें मिली थीं। 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस ने गठबंधन किया था और उन्होंने क्रमश: 54 और 44 सीटें जीती थीं।
गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
महाराष्ट्र में चुनाव के बाद एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना के गठबंधन के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को याचिका दायर की गई। महाराष्ट्र के सुरेंद्र इंद्र बहादुर सिंह नामक व्यक्ति की ओर से याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि राज्य के मतदाताओं ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए जनादेश दिया है, अब चुनाव के बाद कोई दूसरे गठबंधन को सरकार बनाने का मौका मतदाताओं के साथ विश्वासघात होगा। अर्जी में मांग की गई है कि न्यायालय राज्यपाल को निर्देश दे कि वह एनसीपी कांग्रेस शिवसेना के गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित न करे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।