हमसे जुड़े

Follow us

10 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home देश महाराष्ट्र: उ...

    महाराष्ट्र: उद्धव ने पार की अग्नि परीक्षा

    Uddhav Thackeray

    शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने विधानसभा में सिद्ध किया बहुमत, 169 विधायकों का मिला साथ (Uddhav Thackeray)

    • भाजपा ने किया बहिष्कार, सदन से वाकआउट

    मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने शनिवार को पहली अग्नि परीक्षा से पार पा लिया। (Uddhav Thackeray)  शक्ति परीक्षण में सरकार के पक्ष में कुल 169 वोट पड़े। सदन के शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने हंगामा शुरू कर दिया है। बीजेपी के सभी विधायक देवेंद्र फणवीस के साथ सदन का बहिष्कार करते हुए बाहर हो गए। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुराने प्रोटेम स्पीकर को क्यों बदला गया है। वहीं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने विश्वास मत का प्रस्ताव रखा। इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रियों का परिचय सदन से कराया। मनसे और छोटे दलों के 4 विधायकों ने अपने आप को तटस्था रखा। यानी यह 4 विधायकों ने उद्धव सरकार को समर्थन नहीं किया है।

    • गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के पास 3 दिसंबर तक अपना बहुमत सिद्ध करने का समय है।
    • राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 26 नवंबर को भी 287 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए
    • एक वरिष्ठ भाजपा विधायक को प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किया था।
    • सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार, यह प्रक्रिया आराम से पूरी हुई थी।

    बहुमत के लिए चाहिए थे 145 विधायक (Uddhav Thackeray)

    महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। ऐसे में बहुमत के लिए 145 विधायकों का पक्ष में होना जरूरी था। शिवसेना के पास 56 विधायक, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक सहित कुल आंकडा 154 था। इसके अलावा 15 अन्य विधायकों ने भी उनका साथ दिया।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।