रक्तदान के क्षेत्र में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां लाए नई क्रांति
- यूएई की साध-संगत ने किया 10 यूनिट रक्तदान | England
- 6 यूनिट प्लेटलेट्स भी किए डोनेट
यूएई/मेनचेस्टर (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा की देश-विदेश की करोड़ों साध-संगत के दिलों में मानवता की सेवा की ऐसी अलख जगाई है, जिसने लाखों लोगों का जीवन बचाया है और ये सिलसिला लगातार जारी है। जी, हाँ, हम बात कर रहे हैं रक्तदान की। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इस महान सेवा कार्य में लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने अल ऐन ब्लड बैंक में उपचाराधीन मरीजों के लिए 10 यूनिट रक्तदान करने के साथ-साथ 6 यूनिट प्लेटलेट्स डोनेट किए। England
वहीं इंग्लैड के शहर मैनचैस्टर के ट्रयू ब्लड पंपों ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में पावन एमएसजी महारहमोकर्म माह की खुशी में एनएचएस ब्लड डोनर सैंटर में रक्तदान कैंप लगाया व 9 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके ब्लड बैंक की मैनेजर ने सेवादारों के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते आगे भी बढ़-चढ़कर रक्तदान कैंप लगाने की अपील की।
स्थानीय साध-संगत के जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि ये सब पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने रक्तदान को लेकर व्याप्त सभी भ्रांतियों को दूर करके हमें रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात हम हर तीन माह में रक्तदान करते हैं। England
बता दें कि पूज्य गुरु जी ने इन सेवादारों को ‘ट्रयू ब्लड पंप’ के नाम से नवाजा है, क्योंकि ये नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं। जब भी किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है तो ये सेवादार अपनी जेब से खर्च करके अस्पताल में पहुँचते हैं और रक्तदान करके मरीज के परिजनों के चेहरों पर खुशी लौटाकर अपने घरों को लौटते हैं। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अब तक देश और दुनिया में 15 लाख यूनिट से ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं और ये क्रम निरंतर जारी है।
पावन एमएसजी महारहमोंकर्म माह की खुशी में मैनचैस्टर के ट्रयू ब्लड पंपों ने किया 9 यूनिट रक्तदान | England