कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: हरियाणा के करनाल से मजदूरी कार्य करके वापिस लौट रहे दो युवक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घायल युवक आपस में मामा-भांजे बताए गए है। Kairana News
कोतवाली क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी आस मोहम्मद अपने मामा आमिर के साथ में हरियाणा के करनाल से चिनाई कार्य करके झिंझाना के रास्ते बाइक से घर वापिस लौट रहे थे। जैसे ही वह कैराना-झिंझाना मार्ग पर गांव भूरा में स्थित मंदिर के निकट पहुंचे, तभी उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार की चपेट में आ गई। कार की चपेट में आकर बाइक पर सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। Kairana News
मामले की सूचना पर हल्का इंचार्ज एसआई सतीश कुमार पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को उपचार हेतु कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जगाधरी विधानसभा में विपक्षी दलों को लगा करारा झटका