पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती, जानकारी कर परिजनों के सुपुर्द
- महिला का कहना – मासूम के अपहरण का किया प्रयास | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को शाम के वक्त एक मासूम रोता हुआ झाड़ियों में नजर आया, इसके बाद लोगों ने उसे उठाया तथा पुलिस (Police) को सूचना दी। इसके बाद पुलिस उसने मौके पर पहुंच कर मासूम बच्चे को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करना शुरू कर दिया । इसके बाद पुलिस ने जानकारी की कि मासूम बच्चा किसका है। बाद में एक युवक के जरिए जानकारी हुई कि उक्त मासूम शिकोहाबाद के निकटवर्ती ग्राम हरगनपुर का है। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी महिला को दी । वहीं महिला अपने मासूम के सकुशल मिलने की जानकारी के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची। Firozabad News
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधौगंज पुल के समीप की है। यहां सोमवार की शाम करीब पांच बजे एक युवक की नजर झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज आने लगी। पुल के पास से होकर गुजर रहे लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी, तो उनके होश उड़ गए। इस बारे में महिला सीमा देवी पत्नी सर्वेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के निकट वो अपनी बहन को ट्रेन से लेने आई थी। इसी दौरान स्टेशन के निकट वह खड़े होकर पानी पीने लगी। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए जिन्होंने उसके निकट आते ही मासूम बच्चे को उसकी गोद से छीन लिया गया।
महिला का ये था कहना
महिला का कहना है कि बाइक सवारो ने उसके बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया था। इधर थाना प्रभारी हरविंद मिश्रा का कहना है कि बच्चा माधौगंज पुल के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला था। मासूम को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– कैराना में दो मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत