Sirsa Road Accident: सालासर जा रहे सरसा के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

Ambala News
Ambala Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

Sirsa Road Accident: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा से सालासर डाक ध्वजा लेकर निकले सरसा के दो युवकों को 8वां मील के नजदीक अनजान गाड़ी चालक ने टक्कर दे मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। चौपटा पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। Sirsa News

कंगनपुर रोड स्थित परशुराम नगर निवासी अमित शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त अमित डागा पुत्र पदम डागा निवासी बेगू रोड व मोहित पुत्र महाबीर गुप्ता निवासी अग्रसेन कॉलोनी के साथ 11 अक्टूबर की रात्रि करीब 9 बजे सरसा से सालासर डाक ध्वजा लेकर चले। उसने बताया कि अमित डागा सबसे आगे था, उसके पीछे मोहित और सबसे पीछे वह चल रहा था। उसने बताया कि रात्रि करीब 9:50 बजे जब वे 8वां मील मलिक धर्मकांटा के पास पहुंचे तभी चोपटा की ओर से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई, जिसने अमित डागा और मोहित को सीधी टक्कर मारी। जिससे दो सड़क पर गिर गए। चोट लगने से खून बहने लगा। उसने दुर्घटना बारे अमित व मोहित के परिवारजनों को सूचित किया।

राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। अमित व मोहित के परिजन भी अस्पताल पहुंचें। उसने बताया कि अमित डागा को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि मोहित को सिटी हेल्थ केयर अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। शिकायत में गाड़ी का नंबर पुलिस को दियाा गया है। बताया कि गाड़ी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। चौपटा पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ भारतीन न्याय संहिता की धाराओं के तहत गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Sirsa News

PM Internship Scheme 2024: इंटर्नशिप करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी! इस पोर्टल पर पंजीकरण शुरू!