एक नामजद समेत दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

Jind News
Jind News: पुलिसकर्मी ने पहले मारी गाड़ी से टक्कर, फिर की छात्रों की पिटाई

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Gang Rape Case: एसपी शामली के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत दो युवकों पर तमंचे के बल पर महिला से जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव भूरा निवासी एक महिला ने एसपी शामली रामसेवक गौतम के आदेश पर कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। Kairana News

बताया कि उसका पति प्राइवेट गाड़ी चलाता है, जो कई-कई दिन तक बाहर रहता है और वह घर पर अकेली रहती है। इसी दौरान क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी शहजाद नामक युवक उसके पास आता है। आरोप है कि युवक उसके साथ में जबरदस्ती अवैध सम्बन्ध बनाकर दुष्कर्म करता है। आरोपी युवक उसके साथ में लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी अपने साथ में एक अन्य युवक को लेकर आता है और उसके ऊपर उक्त युवक के साथ में शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाता है। Kairana News

जब वह ऐसा करने से मना करती है तो दोनों तमंचे के बल पर उसके साथ में जबरदस्ती दुष्कर्म करते है। आरोपियों ने अपने मोबाइल में उसकी नग्न वीडियो भी बना रखी है। अब आरोपी उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे है। आरोपी युवक आपराधिक किस्म का है, जो दुष्कर्म के मामले में जेल रहकर आया है। आरोपी का पिता व युवक भी कैराना कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा-70(1), 352 व 351(2) के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– डेथ लेवल पर वायु गुणवत्ता सूचकांक!