एक दम्पति गई थी सतलुज नदी में घूमने, दोनो डूबे, पति की मौत, पत्नी को स्थानीय युवक ने बचाया

Kairana News
Kairana News: यमुना में डूबे तीसरे युवक का नही लगा कोई सुराग

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला (Shimla News) के रामपुर बुशैहर में सतलुज नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:– गंग कैनाल में बंदी के बाद पंजाब से फिर प्रदूषित पानी की आवक

पुलिस ने बताया कि सतलुज किनारे एक दम्पति नदी में बह गए। स्थानीय युवकों ने नदी में कूद कर महिला को तो बचा लिया लेकिन उसका पति बह गया। इस घटना में बचाने उतरा एक अन्य युवक भी डूब गया जिसकी मौत हो गई। पुलिस थाना ब्रो के तहत सतलुज नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक हैदराबाद का और दूसरा स्थानीय है। पुलिस ने स्थानीय युवक का शव बरामद कर लिया है जबकि हैदराबाद के युवक के शव की नदी में तलाश की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार नेहा पत्नी आर्यन कुंवर निवासी विजयबाड़ा आंध्र प्रदेश ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी शादी एक साल पहले हुई थी। आर्यन पुत्र गणपति कुंवर निवासी नई बस्ती बेगम बाजार हैदराबाद ब्रो के एक होटल में शैफ था। पिछले करीब एक सप्ताह से दोनों पति-पत्नी ब्रो में रह रहे थे और शाम को सतलुज नदी के किनारे एक चट्टान पर बैठकर बातें किया करते थे। रविवार को भी दोनों सतलुज किनारे गए और आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान अचानक नेहा का पांव फिसला और वह सतलुज नदी में गिर गई। उसका पति आर्यन (24) भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया।

इस दौरान दोनों नदी में छटपटा रहे थे कि कुछ स्थानीय युवकों की नजर उन पर पड़ी। स्थानीय युवा उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरे और नेहा को उन्होंने बचा लिया परंतु आर्यन नदी में डूब कर लापता हो गया। इन्हें बचाते हुए एक स्थानीय युवक सुनील भी नदी में डूब गया, जिसे स्थानीय युवकों ने नदी से बाहर निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आर्यन की तलाश अभी जारी है।

पुलिस की टीम ने आर्यन को ब्रो, खोपड़ी पुल एवं वजीर बावड़ी तक (Shimla News) नदी किनारे ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। एसडीएम ने एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा है, लेकिन आर्यन का कोई पता नहीं चल सका। आज फिर से आर्यन की तलाश शुरू की जाएगी। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सुनील का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।