डायल 112 गाड़ी टक्कर मारते ही मौके से फरार, परिजनो ने की कार्रवाई की मांग
सफीदों (सच कहूँ न्यूज)। Safidon News: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवकों को डायल 112 की गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनो युवक बाइक सहित नहर में जा गिरे। आसपास के लोगों ने युवकों को नहर से बाहर निकाल सफीदों के सिविल अस्पताल पहुंचाया, यहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Jind News
जानकारी के अनुसार पाजू कलां निवासी नीरज (22वर्ष) और हरिओम (24 वर्ष) रविवार को अपनी मौसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हांसी ब्रांच नहर पटरी पर गैस एजेंसी पुल के पास डायल 112 की गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक बेकाबू होकर नहर में जार गिरी। टक्कर के बाद पुलिस की डायल-112 मौके से फरार भी हो गई। जिन लोगों ने उन्हें गिरते देखा, उन्होंने आने-जाने वाले लोगों की सहायता से बाहर निकाला और सफीदों के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जींद रेफर कर दिया। जींद से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बाइक को नहर से निकाला गया और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। Jind News
मामले की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Jind News
यह भी पढ़ें:– Gas Pipeline Leakage: गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग, बड़ा हादसा टला