Kanwar Yatra: कावड लेने गये सीवन के दो युवको की रास्ते में करंट लगने से मौत

Kaithal News
Kanwar Yatra: कावड लेने गये सीवन के दो युवको की रास्ते में करंट लगने से मौत

एक की उम्र 22 साल तो दुसरे की 20 साल | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kanwar Yatra: तिरंगा कांवड़ लाते हुए कैथल जिले के सीवन कस्बे के 2 कांवड़ियों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 अन्य लोगो के करंट की चपेट मेंआने की खबर है। दोनों युवक हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि यूपी के सरसावा के पास ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सीवन में दो युवकों की मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है। मृतक युवको की पहचान कुलदीप और लखन के रूप में हुई है। Kaithal News

रात होने के चलते भटक गये रास्ता

साथी कावड़ियों ने बताया- वाहन में करीब 25 कावड़िए थे। हाईवे पर पहुंचकर वे लोग रास्ता भटक गए थे। रात होने के कारण हाईवे पर कोई रास्ता बताने वाला भी नहीं दिख रहा था। कावड़िए गूगल मैप के देखकर चल रहे थे | गूगल मैप पर भरोसा करके ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर गाड़ी को उतार दिया। वहां पर बिजली के तार नीचे लटके रहे थे। जिस कारण तार वाहन से टकरा गए और यह हादसा हो गया।

120 फुट तिरंगा लम्बी कावड लेकर लौट रहे थे

गांव सीवन के युवक कई सालों से हरिद्वार से सावन में 120 फुट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर आते हैं। इस बार भी युवकों का समूह तिरंगा कांवड़ लेकर गांव सीवन के लिए चला था। बताया जा रहा है घटना सरसावा थाना क्षेत्र के रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे की नीचे अहमदपुर गांव के पास की है। सीवन के कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। दोनों झुलसे कांवड़ियों कुलदीप व लखन को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। Kaithal News

मृतको में एक की उम्र 22 तो दूसरे की 20 वर्ष

मृतकों में से एक युवक 22 वर्षीय कुलदीप सिंह बीए में पढ़ रहा था। वहीं दूसरा युवक 20 वर्षीय लखन फिलहाल फर्नीचर का काम सीख रहा था। लखन परिवार में तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इनके साथ गांव के ही सात अन्य कांवड़ियों को भी करंट लगा है।

यह भी पढ़ें:– शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में बेसमेंट में चल रहे हैं कई कोचिंग संस्थान