डबवाली (राजमीत इन्सां)। गांव मांगेआना में स्थित नंबरदारा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप से एक ब्लैक स्कॉर्पियो सवार दो युवक लगभग 5 हजार रुपए का तेल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए कालांवाली की ओर फरार हो गए, आधा किलोमीटर जाने के बाद फिर वह स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर डबवाली ओर रवाना हो गए। पेट्रोल पंप मालिक सुखजिंदर सिंह ने बताया कि शाम को 6 बजकर 53 पर ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसमे दो युवक सवार थे और उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी इंदराज वह हरमेल सिंह को गाड़ी मे 5 हजार रुपए का तेल डालने को कहा तो कमचारियों द्वारा गाड़ी में तेल भरा गया तो उसके बाद युवक गाड़ी को लेकर पहले कालांवाली की ओर फरार हो गए, जबकि थोड़ी दूर जाने के बाद वापस गाड़ी को मोड़ कर गए डबवाली की ओर चले गए।
उन्होंने बताया इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाली। डबवाली सीआईए प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सुचना के बाद मौके पर पहुंच कर सीसी फुटेज चेक की गई है सीसी फुटेज में ब्लैक रंग की स्कार्पियो गाड़ी दिखाई दे रही है परंतु गाड़ी के नंबर प्लेट दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि एरिया में छानबीन की जा रही है जल्दी ही गाड़ी का पता लगा लिया जाएगा।
नंबरदारा सेवा केंद्र मांगेआना मालिक सुखजिंदर सिंह ने बताया कि इससे पहले भी पेट्रोल पंप पर दो वारदातें हो चुकी है जिसमें एक कैंटर चालक भी तेल डलवाकर मौके से फरार हो गया था। जबकि उसके बाद एक बाइक सवार युवक भी तेल डलवाकर बिना पैसे दिए भाग गया था। उन्होंने बताया कि यह पेट्रोल पंप पर तीसरी वारदात हो चुकी है जबकि पुलिस अभी तक पहले वाली वारदातों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।