स्कॉर्पियो गाड़ी की जब्त, तलवाड़ा झील पुलिस की कार्यवाही | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। तलवाड़ा झील (Talwara Lake) पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मध्यनजर विशेष अभियान के तहत अवैध अग्नेयास्त्रों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो युवकों को धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया है। साथ ही विधि से संघर्षरत एक बालक को धारदार हथियार सहित निरुद्ध किया है। यह तीनों कार्यवाही 654 आरडी बेहरवाला कलां में की गई। इस संबंध में तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। Hanumangarh News
तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र ने बताया कि थाना के एएसआई अजीतसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 654 आरडी बेहरवाला कलां से पवन (19) पुत्र श्यामसिंह उर्फ श्यामा रायसिख निवासी वार्ड 3, रतिया चुंगी के पास नानकपुर मोहल्ला फतेहबाद हरियाणा को धारदार टोका सहित गिरफ्तार किया। साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर एचआर 51 बीई 6904 जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच एएसआई हंसराज कर रहे हैं। Crime News
दूसरी कार्यवाही में हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह ने गश्त के दौरान कर्णजीत सिंह (19) पुत्र छिन्द्रपाल सिंह रायसिख निवासी वार्ड 18 तलवाड़ा झील को धारदार कापा सहित गिरफ्तार किया। तफ्तीश हैड कांस्टेबल कुरड़ाराम कर रहे हैं। तीसरी कार्यवाही में हैड कांस्टेबल कुरड़ाराम के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर उसके कब्जे से लोहे का धारदार टोका बरामद किया। इस मुकदमे की जांच हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह कर रहे हैं। पुलिस टीम में एएसआई अजीतसिंह, हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कुरड़ाराम, कांस्टेबल पवन कुमार, फारूख खां, ओमप्रकाश, रूघाराम, बलवान सिंह व राजकुमार शामिल थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण! इस दिन, इस समय!