फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: शहर फतेहाबाद पुलिस ने सिरसा रोड स्थित एक दुकान से 1 लाख 40 हजार रुपये की नकदी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान हरबंस लाल निवासी हिजरावां खुर्द व विनोद निवासी सेक्टर 19, सरसा के रूप में हुई है। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 19 फरवरी को गांव अकांवाली निवासी राजकुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। इस मामले में एक आरोपी राजू उर्फ मुन्ना निवासी हुडा सेक्टर 19-बी, सरसा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। Fatehabad News
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी सरसा रोड पर दौलतपुर रोड के सामने नरमा-कपास की दुकान है। उसने एक लाख 40 हजार रुपये अपनी दुकान के गल्ले में रखे थे। दोपहर को जब वह किसी काम से नई अनाज मंडी में गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस दुकान पर आया तो उसने देखा कि उसकी दुकान में रखा गल्ला व नकदी गायब थी। अज्ञात चोर उसकी दुकान में घुसकर 1 लाख 40 हजार रुपये चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एचसी राममेहर ने आरोपी बारे अहम सुराग जुटाते हुए अब तक तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– कैथल अवैध भ्रूण लिंग जांच: ग्रामीण ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर किया लघु सचिवालय में प्रदर्शन, डीएसपी को सौंपा ज्ञापन