बिल्डिंग मैटीेरियल दुकानदार को दे रहे थे रुपये
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। लोग तो कोरोना महामारी से दुखी हैं, वहीं कुछ लोग इस दौर में भी दूसरों को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक वाकया सोहना में सामने आया है। एक दुकानदार को दो युवकों ने सामान खरीदने के बाद 60 हजार रुपए के नकली नोटों से भुगतान करने का प्रयास किया। शक होने पर उन्होंने दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अशोक ने शुक्रवार को बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम के सामने राव बिल्डिंग मैटीरियल के नाम से एक दुकान है। जहां से कार में सवार युवक बिल्डिंग मैटीरियल उधार ले गए थे।
शुक्रवार को जब उसका हिसाब करने आए तो उन्होंने दुकानदार को 60 हजार के नकली नोट थमा दिए। जैसे ही नकली नोट होने का पता लगा तो दुकानदार ने शोर मचा दिया व आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने दोनों ही युवकों को कार सहित दबोच लिया और मौके पर पुलिस बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस दोनों ही युवकों को पकड़ कर थाने ले गई ले गई व जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनों ही आरोपी किसी बड़े अधिकारी के फार्म हाउस पर रहते हैं। आरोपी की पहचान राजीव के रूप में हुई है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अशोक के मुताबिक दोनों ही युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।