थाना इंचार्ज ने कहा, शिकायत मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
- 2 व 3 फरवरी की रात को आरोपी लोगों की मेहनत के करोड़ों रूपये लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि जल्द ही इस संबंधी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
रामां मंडी/बठिंडा। (सच कहूँ/सतीश जैन) शनिवार सुबह शहर में उस समय हड़कंप मच्च गया जब एक व्यक्ति पंकज गर्ग उर्फ बब्बू लहरी व उसका भाई जोनी गर्ग लोगों से कमेटियों के नाम पर एकत्रित किए गए करोड़ो रूपये लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति आम आदमी पार्टी का वर्कर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपियों द्वारा पिछले कई सालों से कमेटियोंं के नाम पर लोगों से रूपये इकट्ठे किए जा रहे थे। इस संबंघी कुछ पीड़ितों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शहर के प्रसिद्ध व्यापारी व नौकरीपेशा लोगों से लेकर दुकानदारोंं, छोटे दुकानदारों, चाय विके्रताओं, मैकेनिकों व दिहाड़ीदार मजदूरों तक शहर के सैंकड़ो लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं।
पीड़ितों ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने उक्त आरोपियों को अपने कारोबार चलाने, बच्चों की पढ़ाई व अन्य किसी और किसी भी तरह की समस्या के निपटारे के लिए जरूरत पड़ने पर कमेटियों के रूप में करोड़ों रूपये जमा करवा दिए थे। लेकिन 2 व 3 फरवरी की रात को आरोपी लोगों की मेहनत के करोड़ों रूपये लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि जल्द ही इस संबंधी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
क्या कहना है थाना इंचार्ज का
वहीं दूसरी तरफ जब इस संबंधी थाना इंचार्ज अंग्रेज सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक इस संबंधी कोई शिकायत नहीं आई है व अगर कोई शिकायत आती है तो कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।