धार (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र में एक (MP News) अजीबो गरीब मामला सामने आया, जहां दो वर्ष पूर्व कोरोना से मर चुका एक व्यक्ति जिंदा वापस घर लौट आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के कडोदकलां गांव निवासी कमलेश पाटीदार कल जिंदा वापस अपने घर आ गया। उसे जिंदा देख उसकी पत्नी और परिवार के सदस्य खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। घरवालों ने जब उससे यह पूछा कि वह इतने दिन कहां था, वह नहीं बता पाया। बताया गया है कि कमलेश ने घर पहुंचने के बाद विधवा का जीवन जी रही पत्नी की दोबारा मांग भरकर उसकी खुशियां लौटाई।
2021 में हो गया था पाटीदार को कोरोना |MP News
बताया गया है कि जिले के कडोदकला गांव निवासी कमलेश पाटीदार को वर्ष 2021 में कोरोना हुआ था। उसके बाद परिजन इलाज के लिए उसे गुजरात के बडोदरा ले गए। वहां एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। इलाज के कुछ दिनों बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही पाटीदार परिवार के होश उड़ गए। लेकिन कोरोना काल में चल रहे मौतों के दौर को देखते हुए उन्होंने इस बात को सहज स्वीकार कर लिया था। परिजनों को कुछ दूरी से शव दिखाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।