दो साल पहले सवा एकड़ जमीन बेचकर गया अमेरिका, मौत

Kaithal
Kaithal दो साल पहले सवा एकड़ जमीन बेचकर गया अमेरिका, मौत

पूण्डरी ( सच कहूँ न्यूज)। हल्के के गांव बुच्ची से अमेरिका गए एक युवक की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। उसका शव न्यू मैक्सिको में रखा गया है। युवक राहुल गांव बुच्ची से 2 साल पहले अमेरिका गया था और वहां पर ट्रक ड्राइवर का काम कर रहा था। 2 दिन पहले युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के साथ काम करने वाले लोगों में उसके परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दी। युवक तीन बेटियों का पिता था।

हालांकि अभी तक युवक का शव भारत नहीं लाया गया है, लेकिन परिवार सरकार से अपील कर रहा है कि उनके बेटे का शव देश में लाया जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। परिवार के साथ-साथ गांव में भी युवक की मौत की घटना से लोगों की आंखें नम हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि युवक के शव को उसके घर लाया जाए।

पिता ने सवा एकड़ जमीन बेचकर भेजा था अमेरिका

युवक राहुल अपने परिवार में अकेला बेटा था। राहुल की शादी करीब छह साल पहले हुई थी। वह तीन बेटियों का पिता था। उसकी एक बड़ी बहन भी है, जो कि शादीशुदा है। पिता गुलाब सिंह ने उसे सवा एकड़ जमीन बेचकर अमेरिका भेजा था। परिवार की आर्थिक स्थिति उस समय काफी खराब थी। उम्मीद थी कि युवक अमेरिका जाने के बाद वहां काम कर अच्छी कमाई करेगा और परिवार की गरीबी दूर करेगा, लेकिन 2 साल में ही उसके साथ यह घटना हो गई।