Kapurthala Road Accident: कार और ई-रिक्शा में टक्कर, दो महिलाओं की मौत

Kapurthala News
Kapurthala News: कार और ई-रिक्शा में टक्कर, दो महिलाओं की मौत

कार चालक पर केस दर्ज, ई-रिक्शा चालक व एक बच्चा घायल | Kapurthala News

कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: कपूरथला के जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार पोलो कार और ई-रिक्शा के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक पांच वर्षीय बच्चा और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज जालंधर के एक निजी अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सुभानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। Kapurthala News

मृतक महिलाओं की पहचान नीलम कुमारी (30) और सीमा रानी (27) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं जालंधर के गुरु रविदास नगर की निवासी थीं और आपस में जेठानी-देवरानी थीं। पुलिस के अनुसार, हादसा सुभानपुर और हमीरा के बीच हुआ, जहां तेज रफ्तार पोलो कार (पीबी-09-क्यू-5277) ने आगे चल रहे ई-रिक्शा (पीबी-08-एफजे-4259) को टक्कर मार दी। Kapurthala News

घटना के बाद, पुलिस टीम ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने नीलम को मृत घोषित कर दिया, जबकि सीमा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चा और चालक को गंभीर हालत में अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार चालक जगजीत सिंह उर्फ जग्गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। Kapurthala News

यह भी पढ़ें:– Crime News: युवकों ने होटल पर फायरिंग, झगड़े में बीच-बचाव करने को लेकर बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here