हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना क्षेत्र के गांव कोहला में मंगलवार दोपहर को एक युवक व दो महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई। यह पेट्रोल से भरी बोतल लेकर टंकी पर चढ़े। इनका आरोप था कि उनकी अपहृत बेटी को टाउन पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। लेकिन पुलिस की ओर से परिजनों को बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा। परिजनों को धक्के मारकर थाना से बाहर निकाल दिया। टंकी पर चढ़ी महिलाओं व युवक ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें उनकी लड़की से नहीं मिलवाया गया और अपहरण के आरोप में दर्ज मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे पेट्रोल छिड़क आग लगा आत्मदाह कर लेंगे। सूचना मिलने पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास शुरू किए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
इस मौके पर मौजूद मनोज कुमार पुत्र रामजीलाल सोनी निवासी वार्ड 27, नई आबादी, टाउन ने बताया कि ऐलनाबाद निवासी धर्मपाल सोनी की पुत्री मंजू सोनी घर में रखी 60 हजार रुपए की नकदी व सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गई। साथ ही उसकी भतीजी टीना का अपहरण कर लिया। इस कार्य में वीरता उर्फ सुमन पुत्री धर्मपाल, कमला देवी उर्फ सोनू, बिमला, धर्मपाल व सीताराम पुत्र रामचन्द्र निवासी बीकानेर ने सहयोग किया। इस संबंध में उसने गत दिनों टाउन पुलिस थाना में अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया। मंगलवार को पुलिस ने उसकी भतीजी टीना को दस्तयाब कर लिया। इस पर परिजनों ने थाना प्रभारी से कहा कि उन्हें उनकी लड़की से मिला दिया जाए लेकिन पुलिस ने लड़की से मिलाने से इनकार कर दिया। थाने से बाहर जाने की बात कही।
उनका मोबाइल फोन छीन लिया और थाना से बाहर निकाल दिया। इसके विरोध में उसकी भतीजी टीना की माता कृष्णादेवी, भाई दीपक सोनी व भाभी मंजू सोनी को टंकी पर चढ़ने को मजबूर होना पड़ा। उधर, टंकी पर चढ़ी महिलाएं व युवक नीचे नहीं उतरे थे। उनसे पुलिस की ओर से समझाइश के प्रयास किए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से दस्तयाब की गई बालिग युवती टीना परिजनों के साथ जाना नहीं चाहती। थाना में मौजूद युवती ने पुलिस के सामने वृंदावन जाने की इच्छा जाहिर की। जबकि परिजन मांग कर रहे हैं कि युवती को पुलिस उन्हें सौंप दे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।