सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ तथा स्वीप के तहत विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी
गुरुग्राम (सच कहूँ ब्यूरो)। Gurugram News: सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान तथा ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत गुरुग्राम में चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी है। स्वच्छता टीमें पूरी लगन व मेहनत के साथ गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनाने के मिशन में लगातार जुटी हुई हैं। वीरवार को सेक्टर-102 क्षेत्र में स्वच्छता टीमों ने अवैध रूप से कचरा डंप करने वाले दो वाहनों को मौके पर पकड़ा तथा उन पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। Gurugram News
स्वच्छता टीमों ने वीरवार को विभिन्न सडकों, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों, सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित की। इनमें मुख्य रूप से वाटिका चौक से उल्लावास रेड लाईट, शीतला माता मंदिर पार्किंग, ओल्ड रेलवे रोड, फिरोजगांधी कॉलोनी-1, सेक्टर-50, ओल्ड एसपीआर रोड, सब्जी मंडी गुरुद्वारा रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन, कार्टरपुरी, सेक्टर-52 व 53, बादशाहपुर, वजीराबाद रोड, अतुल कटारिया चौक, बसई रोड़, सेक्टर-18, उद्योग विहार, सेक्टर-10, सेक्टर-17, सरहौल, कादीपुर, खेडकी दौला, एसडी स्कूल खांडसा रोड, रेलवे रोड, न्यू कॉलोनी मोड़, उमंग भारद्वाज चौक, हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक, सुभाष चौक से राजीव चौक, चकरपुर व बजघेड़ा फ्लाईओवर सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
स्वच्छता टीमों ने इन क्षेत्रों से कचरा उठाने के साथ ही नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे दोबार से कचरा ना फैलाएं तथा शहर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारीगण स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों की आरडब्ल्यूए व गणमान्य नागरिकों के साथ भी लगातार बैठकें कर रहे हैं तथा उनसे क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देने का आह्वान कर रहे हैं। वीरवार को जोन-3 क्षेत्र की स्वच्छता टीम ने सेक्टर-52 आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Ajmer Discom : डिस्कॉम ने दी 21 दिवंगत कार्मिकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति