-
घायलों में पाँच महिलाएं शामिल
-
हरिद्वार जा रहे थे बुलेरो सवार
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के मिनी बाईपास पर बुलेरो व रिट्ज गाड़ी की बीच हुई टक्कर में सात लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नए बस स्टैंड की तरफ से आ रही रिट्ज गाड़ी अचानक असंतुलित होकर भिवानी के कोंट रोड से नया बस स्टैड की तरफ जा बुलेरो से टकरा गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तथा आस-पास के लोगों ने पलटी हुई बुलेरों को सीधा कर उसमें सवार महिला यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। बुलेरो में सवार यात्री सोमवती अमावस्या स्नान के लिए भिवानी से हरिद्वार जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि बुलेरो में 6 महिलाएं, एक पुरूष व एक बच्चा सवार थे। बच्चे को छोड़कर सभी सवारियों को चोंटे आई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। राहगीरों के अनुसार रिट्ज गाड़ी चालक टक्कर होने के तुरंत बाद गाड़ी छोड़कर भाग गए। गाड़ी में भुजिया व खाने-पीने संबंधी सामान के अंश पाए गए। जिनको देखकर यह लग रहा था कि रिट्ज सवार ड्राईवर नशे में था, जो सामने से आ रही बुलेरो से उसकी साईड में जाकर टकरा गई। जिसके बाद बुलेरो गाड़ी पलट गई। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर रिट्ज गाड़ी सवार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।