लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने लिए कैथल जिले में लगे 2600 पुलिसकर्मी

Kaithal News
Kaithal News : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने लिए कैथल जिले में लगे 2600 पुलिसकर्मी

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न करवाने लिए कैथल जिले 2600 पुलिसकर्मी संभालेगे मोर्चा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सचेत रहें आम जन : एसपी उपासना

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Lok Sabha Election: 25 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी उपासना ने पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को सम्बोधित किया। इस दौरान सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, स्टाफ इंचार्ज व पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी उपासना ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला पुलिस तैयार है। एसपी ने कहा कि पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम मशीन प्राप्त करते ही पुलिस कर्मियों व पोलिंग पार्टी की अहम ड्यूटियां आरम्भ हो जाती है, जब तक ईवीएम मशीन वापिस स्ट्रॉंग रुम में सुरक्षित रुप से जमा नहीं हो जाती, तब तक सभी को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गये है। Kaithal News

पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है, कि इस दौरान वे उच्च अधिकारियों से उचित तालमेल बनाकर रखें। एसपी ने कहा कि जवान बूथ पर अति सूझबूझ के साथ कर्तव्यपालना दौरान नम्र व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाए। बूथ के बाहर शांति कायम रखते हुए मतदान कर चुके व्यक्तियों को परिसर से बाहर चले जाने को कहें। रात के समय कर्मचारियों के ठहरने व खाने का समुचित प्रबंधन किया गया है, तथा कोई भी कर्मचारी रात के समय बूथ नहीं छोड़ेगा। इस दौरान उनकी  समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा चेकिंग की जाएगी। Kaithal News

अफवाहों से बचें:- एसपी द्वारा आम जनता को सचेत किया गया है कि वे अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सचेत रहें, तथा इसी प्रकार थाना प्रबंधक भी किसी पोलिंग स्टेशन अथवा बूथ बारे किसी भ्रमित करने वाली सुचना बारे तुंरत क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों से मोबाइल फोन की मार्फत संपर्क स्थापित करते हुए सत्यता जानें।  उन्होंने बताया कि इस चुनाव में आमजन का सहयोग भी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति इस चुनाव में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करता हुआ पाया जाए तो तुरंत 112 पर कॉल करके सूचना दे या अपने थाना व चौकी इंचार्ज को भी इस बारे सूचना दे सकते हैं। उस पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। Kaithal News

बॉक्स एसपी उपासना ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिला में करीब 2600 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें स्थानीय पुलिस, एचएपी, पंजाब पुलिस, अरुणाचल पुलिस व सीआरपीएफ महिला पुलिस शामिल है। कुल 386 लोकेशन पर स्थित 807 बूथ पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज डीएसपी होंगे उनके साथ दूसरे इंचार्ज इंस्पेक्टर होंगे। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– 43 हजार लीटर खाद्य तेल और 7 हजार लीटर घी सीज