नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के प्रधानमंत्री ने 9.75 करोड़ किसानों को खुशखबरी दी है। इन सभी किसानों के बैंक खाते में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए है। पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। लाभार्थियों को यह रकम 2000 रुपये की 3 किस्तों में मिलती है। इस पैसे को डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। इसके तहत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया वो आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
PM Shri @narendramodi releases instalment of financial benefit under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi. #PMKisan https://t.co/U9FSGlFMyl
— BJP (@BJP4India) August 9, 2021
PM @narendramodi to release next instalment of PM-KISAN on 9th Aug. https://t.co/ocpHm21GeA
via NaMo App pic.twitter.com/kCLJ6NP9KS
— PMO India (@PMOIndia) August 8, 2021
यह योजना 2019 में हुई थी शुरू
प्रधानमंत्री ने यह योजना 24 फरवरी 2019 को इसकी शुरूआत की थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों की सीधे तौर पर आर्थिक मदद करना है।
सीधे अकाउंट में पहुंचती है राशि
इस योजना के अंतर्गत धनराशि सीधे बैंक खातों में भेजा जाता है। पीएमओ के अनुसार, केन्द्र सरकार इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में भेज चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।