इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में आर्थिक संकट के बीच करीब एक तिहाई आबादी, 1.4 करोड़ परिवारों को प्रति माह दो हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है। डॉन अखबार ने यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देर रात करीब 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए 28 अरब रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस राहत पैकेज के तहत करीब एक-तिहाई आबादी यानि 1.4 करोड़ परिवारों को प्रत्येक महीने सहायता के रूप में दो हजार रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने अपने संबोधन में एक दिन पहले पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में की गई वृद्धि को जायज बताते हुए कहा कि देश को आर्थिक दिवालियापन से बचाने के लिए यह वृद्धि की गई है। उल्लेखनीय है कि इस घोषणा के एक दिन पहले ही पाकिस्तान में पेट्रोल, डीजल और मिट्टी के तेल पर मिलने वाली सब्सिडी हटा दी, और र्इंधन के दामों में 30 रुपए की वृद्धि की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।