Navodaya Vidyalaya Exam: 11 केन्द्रों में 2405 ने दी परीक्षा, 80 का होगा चयन

Ludhiana News
Ludhiana News: 11 केन्द्रों में 2405 ने दी परीक्षा, 80 का होगा चयन

6वीं कक्षा के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा सुचारू ढंग से हुई सम्पन्न: गोयल

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Navodaya Exam News: जवाहर नवोदय विद्यालय धनांनसू में 6वीं कक्षा के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को विभिन्न 11 केन्द्रों में सुचारू ढंग से सम्पन्न हुई। प्रिंसीपल निशी गोयल ने बताया कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी डिम्पल मदान व विभिन्न 11 स्कूलों के प्रिंसीपल साहिबान के सहयोग से यह परीक्षा सुचारू ढंग से सम्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय धनांनसू में कक्षा 6वीं, सैशन 2025-26 के लिए दाखिला प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2860 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी, जिसमें 2405 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। Ludhiana News

उन्होंने बताया कि जिले के 11 ब्लाकों में 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रिंसीपल ने बताया कि यह परीक्षा जिला लुधियाना के विभिन्न 11 केन्द्रों में अमन-शांति से सम्पन्न हुई, जिनमें सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल मल्टीपर्पज (लड़के) लुधियाना, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां) भारत नगर चौंक लुधियाना, सरकारी सीनियर सैकेंडरी सकूल पक्खोवाल, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हलवारा, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जगराओं, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिद्धवां बेट, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल डेहलों, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल समराला, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल माछीवाड़ा, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दोराहा व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रायकोट शामिल थे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– ASI के पति के विदेश में भागने व दूसरी शादी रचाने समेत देवर पर दुराचार के आरोप व ससुराल वालों पर दहेज की मांग करने का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here