अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के पक्ष में दो तिहाई अमेरिकी

America War Strategy

वाशिंगटन (एजेंसी)। अफगानिस्तान में तैनात अमेरिका के सैनिकों की वापसी के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के निर्णय का देश के दो तिहाई लोगों ने समर्थन किया है। चार्ल्स कोच इंस्टीट्यूट के एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है। आगामी सितम्बर तक अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाये जाने के संबंध में आम लोगों से प्रतिक्रिया मांगी गयी थी जिसमें 66 प्रतिशत ने जवाब दिया और वे दृढ़तापूर्ण अथवा कुछ हद तक इसका समर्थन करते हैं। अड़तीस फीसदी सैन्य परिवार के सदस्यों और वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि वह सैनिकों की वापसी का पूरी तरह समर्थन करते हैं वहीं 30 प्रतिशत लोगों ने कुछ हद तक समर्थन जताया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।