कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

Kashmir

अंतिम रिपोर्ट मिलने पर मुठभेड़ जारी थी (Two terrorists killed in encounter with security forces in Kashmir)

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी (kashmir) मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गंदेरबल जिले में गंगबल के जंगलों में सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। इससे पहले रामबन जिले के बटोटे इलाके में आज सुबह लगभग साढ़े (kashmir) सात बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनएच-244 पर दो संदिग्ध आतंकवादियों ने एक नागरिक वाहन को रोकने की कोशिश की। सूत्रों ने बताया कि वाहन चालक सचेत था और उसने गाड़ी नहीं रोकी बल्कि तेज रफ्तार से नजदीकी सैन्य चौकी पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सेना के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आतंकवादियों को घेर लिया। उन्हें देख (kashmir) कर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सैनिकों ने भी गोलियां चलायीं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी और सेना, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के जवान आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।