बंगाल में दो चाय बागान बंद

Tea Plantations Bengal

4000 श्रमिक बेरोजगार | Tea Plantations Bengal

सिलीगुड़ी (एजेंसी)। उत्तर बंगाल में दो चाय बागानों को बंद करने की घोेषणा के कारण लगभग चार हजार श्रमिक अनिश्चितकाल के लिए बेरोजगार हो गए हैं, जिनमें आधा महिलाएं हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चाय बागान मालिक और श्रमिकों के बीच विवाद के कारण प्रबंधन ने दो चाय बागानों (Tea Plantations Bengal) को बंद करने का फैसला लिया है। प्रबंधन ने जलपाईगुड़ी स्थित मुजनाई चाय बागान तथा अलिपुरदौड़ जिले में स्थित चंगमरी चाय बागान बंद करने की घोषणा की है।

चंगमरी चाय बागान के प्रबंधन ने बंगाल में श्रमिक समस्या का हवाला देकर चाय बागान को अनिश्चितकाल तक बंद करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। चाय बागान में रविवार के बदले सोमवार को छुट्टी घोषित करने को लेकर श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विवाद चल रहा है। प्रबंधन रविवार की बजाय सोमवार को छुट्ठी घोषित करना चाहता है लेकिन श्रमिक इसके लिए राजी नहीं है। प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि श्रमिकों ने इस सप्ताह के शुरू में एक अधिकारी की पिटाई कर दी थी। इस वजह से नये विवाद से बचने के लिए चाय बागान बंद किये गये हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।