Firozabad Road Accident: दर्शन कर लौट रहे शिक्षक व दो छात्रों की हादसे में दर्दनाक मौत

Firozabad News
Firozabad News: दर्शन कर लौट रहे शिक्षक व दो छात्रों की हादसे में दर्दनाक मौत

वृंदावन से बाइक से लौट रहे थे तीनों युवक | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad Road Accident News: मथुरा के वृंदावन से लौट रहे बाइक सवार दो छात्रों तथा शिक्षक को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा देर रात मक्खनपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर हुआ। सभी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले थे तथा मैनपुरी के करहल में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे थे। Firozabad News

मक्खनपुर थाना क्षेत्र के नए बाईपास पर घुनपई के सामने बाइक से दर्शन कर लौट रहे अध्यापक व छात्र सहित तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा शनिवार रात 12 बजे करीब हुआ। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सचिन पुत्र भवानी शंकर उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी समरिया जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश एसएस मेमोरियल एजुकेशनल हैवरा इटावा में बीएससी एजी का छात्र था, उपेंद्र रावत पुत्र सुखवीर रावत उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी मोहल्ला बनवारी रावत जिला ग्वालियर चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल इटावा में बीएससी एजी का छात्र था। वहीं प्रमोद पुत्र अजब सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी अरूरी जिला ग्वालियर चौधरी शुगर सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अध्यापक के पद पर तैनात थे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– UP Railway: भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, यूपी में इस रूट पर बनेगा रिंग रेल, इन 6 जिलों को किया जाएगा कनेक्ट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here