बिहार में अष्टधातु की दो मूर्तियां चोरी, एक की हत्या

Ashtadhatu Stolen

समस्तीपुर, 08 फरवरी (वार्ता)

बिहार में समस्तीपुर जिले के विभुतिपुर थाना क्षेत्र स्थित एक ठाकुरबाड़ी से चोरों ने अष्टधातु की दो प्राचीन मूर्तियां चुरा ली और विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी तथा पुजारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महथी गांव के मुरली मनोहर ठाकुरबाड़ी में कल देर रात कुछ अपराधी मुख्य दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गये। इसके बाद वहां रखी प्राचीन अष्टधातु की बनी भगवान की दो मूर्तियां चुरा ली। इस दौरान विरोध करने पर चोरों ने ग्रामीण अवधेश सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी तथा पुजारी राम कुमार दास को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि चोरी गयी मूर्तियों की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। घायल पुजारी को यहां प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।