फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Snake News: क्षेत्र के गांव भट्टू कलां से दो सांपों का जोड़ा पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। भाल सिंह साईं ने बताया कि हमारे घर के पास में लकड़ियों का ढेर पड़ा था, जिसमें एक सांप का जोड़ा बैठा था। भाल सिंह ने इसकी सूचना स्नेक मैन पवन जोगपाल को दी। सूचना मिलने पर स्नेक मैन पवन जोगपाल मौके पर पहुंचा। वहां पर जाकर देखा तो एक लकड़ी के ढेर के अंदर एक इंडियन रेट स्नेक प्रजाति के दो सांप थे जोकि नर-मादा थे। लकड़ियां हटाकर दोनों सांपों को वहां से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और फिर उनको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। Fatehabad News
स्नेक मैन पवन जोगपाल ने बताया कि अब बारिश का समय है और जमीन के अंदर गर्मी होने के कारण अब सांप बाहर निकलेंगे। उन्होंने बताया कि हमने वहां से जो सांप रेस्क्यू किया उनको इंग्लिश में इंडियन रेट स्नेक, हिंदी में दमन और घोड़ा पछाड़ बोलते हैं। यह सांप किसानों के मित्र होता है, जोकि हमारे खेत के अंदर जितने भी चूहे होते हैं, उनको खत्म कर देते हैं। इस सांप के अंदर बिल्कुल भी जहर नहीं होता है। यह सांप बहुत ही कम मात्रा में काटता है। धामन सांप के काटने के केस बहुत कम है इसीलिए इन सांपों को मारे नहीं क्योंकि प्रकृति के लिए सांप बहुत जरूरी है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Vande Metro Train Launched in MP : कुंभ मेले से पहले शुरू हो जाएंगी हाईस्पीड वंदे मेट्रो ट्रेनें