कार से बरामद हुआ 19 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त
Drugs Smugglers: हनुमानगढ़। नाकाबंदी तोडक़र व पुलिस के निजी वाहन को टक्कर मारकर भाग रहे कार सवार दो तस्करों को गोगामेड़ी थाना पुलिस ने काबू कर लिया। इनकी कार से 19 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने डूंगरगढ़ के पास स्थित एक गांव से पोस्त खरीदकर लाने की बात स्वीकारी है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी पुलिस थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम भरवाना से खचवाना की तरफ जाने वाली सडक़ पर एनटीआर नहर की पुलिया पर पहुंची तो एएसआई महेन्द्र सिंह ने दूरभाष के जरिए अवगत करवाया कि वे कांस्टेबल पवन कुमार के साथ भरवाना गांव के बाहर की साइड में नाकाबंदी कर रहे थे। तभी एक कार तेज रफ्तार से आई। उस गाड़ी को रूकवाना चाहा तो कार पुलिस के निजी वाहन को टक्कर मारते हुए भाग गई। उसे रोकने के लिए वे अपनी गाड़ी से कार का पीछा कर रहे हैं।
पुलिस टीम ने आगे वाली कार को घेरा देकर रूकवाया
सूचना पर पुलिस टीम भरवाना की तरफ रवाना हुआ तो सामने से सफेद रंग की कार नम्बर एचआर 20 वी 7026 आती दिखाई दी। उसके पीछे एक और कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने आगे वाली कार को घेरा देकर रूकवाया। तभी पीछे वाली कार में सवार एएसआई महेन्द्र सिंह व कांस्टेबल पवन कुमार उतरकर आए। हरियाणा नम्बर की कार में दो व्यक्ति सवार थे। उनकी पहचान हवासिंह (45) पुत्र मोहनलाल बिश्नोई निवासी कालीरावण पीएस अग्रोहा मोड जिला हिसार हरियाणा व दारासिंह (50) पुत्र किशनलाल ब्राह्मण निवासी भरवाना पीएस गोगामेड़ी के रूप में हुई। नाकाबंदी तोडक़र गाड़ी को भगाने का कारण पूछने पर कार सवार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। Hanumangarh News
तलाशी के दौरान कार की पीछे की सीट पर काले रंग का प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ मिला। कट्टा खोला तो उसमें 19 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। पूछताछ में हवासिंह ने बताया कि वह यह पोस्त डूंगरगढ़ के पास से गांव ठुकरियासर के शीलू पंडित से चार हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से कुल 76 हजार रुपए में खरीदकर लाया है। वहीं दारासिंह ने बताया कि वह पोस्त खाने का आदी है। वह हवासिंह के साथ गया था। पुलिस ने पोस्त बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। कार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच गोगामेड़ी पुलिस थाना प्रभारी एसआई संतोष कर रही हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल नरसीराम व सुरेश कुमार शामिल रहे।
26 किलोग्राम पोस्त बरामद, धोलीपाल के दो युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़। सदर थाना पुलिस ने 26 किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त बरामद कर गांव धोलीपाल निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर के नेतृत्व में गठित टीम रविवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए जगदीश (33) पुत्र कृष्णलाल जाट निवासी वार्ड 15, गांव धोलीपाल व बजरंग (25) पुत्र कुलदीप नाई निवासी वार्ड 4, गांव धोलीपाल के कब्जे से 26 किलो 425 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने जगदीश व बजरंग को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई राकेश सांखला कर रहे हैं। Hanumangarh News
increase in honorarium: ग्राम संसाधन व्यक्तियों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग