बैतूल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के जंगलों से अवैध रूप से सागौन पेड़ों की कटाई और प्रदेश के बाहर बेचे जाने के मामले में अंतरराज्यीय सागौन तस्करों के लिप्त होने का खुलासा हुआ है और राजस्थान से दो तस्करों को पकड़ा गया है। जिला वन अधिकारी(डीएफओ) पश्चिम वनमंडल अनुराग कुमार ने आज बताया कि विभागीय टीम ने राजस्थान के बांसवाड़ा और भीलवाड़ा से दो आरोपियों को पकड़ा है।उनसे हुई पूछताछ में यह बात सामने आई कि बैतूल के जंगलों से काटा गया सागौन, ट्रकों में लोड करके राजस्थान भेजा जा रहा था।
उन्होंने बताया कि हरदा से पकड़े गए जीतू पंडित की निशानदेही पर पश्चिम वनमंडल और एसटीएफ की संयुक्त टीम बांसवाड़ा पहुंची। यहां घेराबंदी कर सरदार प्रभजोत सिंह ज्योति को पकड़ा। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने भीलवाड़ा से ईश्वर पटेल को पकड़ा। दोनों को हाल ही में बैतूल लाए और शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे