सीआईडी ने फिर पकड़ा 36 लाख का डोडा चूरा | Ajmer News
केकड़ी (सच कहूं न्यूज)। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के गोवलिया गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को पकड़ कपास के खेत में छुपा कर रखे कटटों से 348 किलो 300 ग्राम उच्च क्वालिटी का डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 लाख रुपए है। Ajmer News
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर भिनाय थाना पुलिस की टीम ने गोवलिया गांव के ही विक्रम सिंह रावत (19) और दीपक रावत (20) को गिरफ्तार किया है। गोवलिया गांव में मदनलाल रावत के खेत पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया था। पुलिस टीम ने खेत में छुपाकर रखे 21 कट्टो से उच्च क्वालिटी का 348 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद कर मौके से आरोपी विक्रम रावत व दीपक रावत को डिटेन किया। Ajmer News
यह भी पढ़ें:– Asia Cup 2023 Super-4: बदल गया एशिया कप 2023 के सुपर-4 का कार्यक्रम!