परस्पर मुकदमे दर्ज, भिरानी थाना क्षेत्र के गांव बेर का मामला
हनुमानगढ़। भिरानी थाना क्षेत्र के गांव बेर में होली के दिन रात्रि को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों के तीन जनों के चोटें आईं। इस सम्बन्ध में दोनों पक्षों की ओर से भिरानी पुलिस थाना में परस्पर मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार योगेश (22) पुत्र कुलदीप जाट निवासी बेर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि सात मार्च को रात करीब 9.10 बजे वह अपने घर पर बैठे थे।
तभी पड़ोस में रमेश जांगड़ा के घर में बैठे 10-15 आदमी शराब के नशे में आपस में गालियां दे रहे थे और ढोल बजा रहे थे। उसके बाद यह लोग गली में आकर जोर-जोर से गालियां देने लगे। तभी उसके पिता कुलदीप ने गली में जाकर इन लोगों को समझाया कि वे गालियां न दें। लेकिन यह लोग नहीं माने और कहा कि हमें कौन रोक देगा, हम तो ऐसे ही करेंगे। हम गांव के बदमाश हैं।
क्या है मामला
बात बढ़ने लगी तो पड़ोसियों ने उनको उनके घर भेज दिया। उसके बाद वे भी अपने घर आ गए। कुछ देर बाद सोमपाल पुत्र बाघसिंह मेघवाल, उसके भाई विक्रम मेघवाल, विनोद पुत्र सतवीर मेघवाल व तीन अन्य जने उनके घर के गेट के आगे आए और गाली देने लगे। साथ ही उनके घर के अंदर ईंट व भाटे फेंके। गेट पर डंडे मारने लगे। उसने गेट खोला तो विक्रम ने सिर पर डंडे से वार कर दिया। सोमपाल ने भी उस पर हमला किया। बचाव करते इन लोगों से हाथापाई हो गई। ़पड़ोसियों ने आकर छुड़वाया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष की तरफ से विक्रमसिंह (27) पुत्र दलवीर सिंह मेघवाल निवासी बेर ने रिपोर्ट दी कि सात मार्च को शाम के समय कुलदीप मील पुत्र शेरसिंह, योगेश व तनुज पुत्र कुलदीप सिंह, मोनू पुत्र शिवकुमार मील, सोहनलाल सांसी, सत्येन्द्र सांसी पुत्र सोहनलाल, किरण पुत्री कुलदीप मील ने उस पर उसके भाई सोमवीर (24) पर जानलेवा हमला कर दिया। इनके पास धारदार हथियार और पिस्तौल थे। इन्होंने मारपीट की व जातिसूचक गालियां दी। मारपीट में उसके व भाई सोमवीर के चोटें लगी। पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मामलों की जांच भादरा वृताधिकारी नरेन्द्र पूनिया कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।