बदमाशों से पांच ऑटोमेटिक पिस्टल सहित 11 हथियार मिले
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। हत्या की अनेक वारदातों को अंजाम देने वाले नीरज बवाना अपराधिक गिरोह के दो बदमाशों को झज्जर पुलिस की सीआईए-टू टीम ने काबू कर लिया। पकड़े गए बदमाशों से भारी मात्रा में नाजायज असलाह भी मिला है। आरोपियों से पूछताछ में हत्या की चार वारदातों का खुलासा हुआ।
शनिवार को लघु सचिवालय बहादुरगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की टीम ने नीरज बवाना अपराधिक गिरोह के दो शार्प शूटर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सीआईए-टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक अमित कुमार, मुख्य सिपाही नीरज कुमार, बलराज सिंह, राकेश कुमार व अन्य की टीम बहादुरगढ़ क्षेत्र में तैनात थी। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो युवकों को काबू किया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से मौके पर ही भारी मात्रा में नाजायज असलाह बरामद हुआ। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान मनजीत उर्फ चीता निवासी गांव बालन्द, जिला रोहतक तथा दीपक उर्फ सोनू उर्फ दादा निवासी गांव मुडलाना, जिला सोनीपत हाल न्यू जनता कॉलोनी रोहतक के तौर पर की गई है।
गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से मौका पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित 11 अवैध हथियार बरामद हुए। जिनमें 05 ऑटोमेटिक पिस्टल, 04 देसी कट्टे, एक पाइप गन, एक कार्बाइन तथा 210 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट इत्यादि जघन्य किस्म की अनेक आपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ। पकड़े गए दोनों बदमाश नीरज बवाना गैंग से संबंध रखते हैं। उपरोक्त दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नवीन उर्फ बाली निवासी सुलतानपुर दिल्ली के कहने पर हत्या की अनेक वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों शार्प शूटर बदमाशों ने झज्जर जिले में हत्या की चार वारदातों को अंजाम दिया। गिरफ्त में आये उपरोक्त दोनों बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में जिन अपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।