Kairana (सच कहूँ न्यूज)। चार दिन पूर्व नेशनल हाइवे पर बाइक सवार युवक से 12 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल लूटने वाले बदमाशों से कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से युवक से लूटा गया मोबाइल, 5500 रुपये की नकदी, घटना में प्रयुक्त बाइक, 315 बोर के दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों का चालान कर दिया है। बदमाशों का एक साथी अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है। Kairana News
एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि विगत 24 अक्टूबर 2023 की रात्रि रिजवान पुत्र कलीमुद्दीन निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर थाना थानाभवन ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह बाइक पर सवार होकर पानीपत से अपने घर वापिस लौट रहा था। इसी दौरान कैराना बाईपास पर खडे दो युवकों ने उससे बाइक पर लिफ्ट ली। गांव मन्नामाजरा के निकट पहुंचने पर दोनों युवकों ने बाइक रुकवाकर उससे 12 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल छीन लिया तथा मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तथा नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की। कोतवाली पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई।
शुक्रवार प्रातः कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में चोरी-लूट आदि घटनाओं में लिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाए हुए थे। इसी दौरान करीब सवा छह बजे कस्बे के नेशनल हाइवे पर बने बाईपास से कण्डेला की ओर जाने वाले रास्ते पर चार दिन पूर्व युवक से मोबाइल व नकदी लूटने वाले बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को उपचार हेतु कस्बे के सीएचसी पर भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, 5500 रुपये की नकदी, घटना में प्रयुक्त बाइक, 315 बोर के दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता उस्मान निवासी ग्राम बरनावी व रिजवान निवासी ग्राम रामड़ा बताया, जबकि घटना में शामिल अपने फरार साथी का नाम शाहरुख निवासी ग्राम गढ़ी बेसक जनपद पानीपत हरियाणा बताया। पकड़े गए दोनों बदमाशों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
नशे की पूर्ति के लिए दिया घटना को अंजाम
मुठभेड़ में घायल बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और उनका दोस्त शाहरूख नशे के आदी है। उन्हें नशा करने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। नशे की खातिर पैसों के इंतजाम के लिए उन्होंने किसी वाहन सवार को लूटने का प्लान बनाया। इसके बाद वह दोनों कैराना बाईपास पर आकर खडे हो गये, जबकि शाहरूख थोडी दूरी पर बाइक लेकर खडा हो गया। इसी दौरान वह पानीपत की ओर से आये युवक रिजवान की बाइक पर सवार हो गए तथा मन्नामाजरा के निकट उससे नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बाद में तीनों ने लूटे गए पैसों को आपस में बांट लिया था। Kairana News
यह भी पढ़ें:– लूट के दो मामलों में आरोपी को साढ़े सात वर्ष का कारावास