कार लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Accused, Arrested, Police, Looted, Car, Rajasthan

पैरोल पर आए हार्डकोर अपराधी ने तीन साथियों के साथ मिलकर लूटी थी कार

  • टाउन पुलिस ने कार लूट प्रकरण का किया खुलासा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन पुलिस ने करीब एक माह पूर्व यातायात पुलिस थाने के सामने से लिफ्ट लेकर रास्ते में चालक को पेड़ से बांधकर कार लूटने के प्रकरण का रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने पूरे एक माह बाद वारदात में शामिल दो आरोपितों को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण में दो आरोपित और शामिल हैं। इनमें से लूट की वारदात का मास्टर माइंड हत्या के मामले में पटियाला जेल में सजा काट रहा है जबकि एक अन्य आरोपित फरार है। पटियाला जेल में सजा काट रहा वरयाम सिंह उर्फ बाबा पुत्र फम्मण सिंह राजपूत निवासी सयोली थाना हंडेसरा जिला मोहाली पंजाब हार्डकोर अपराधी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस, तस्करी, लूट, डकैती, हत्या आदि में कुल 18 मामले दर्ज हैं।

प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि लूट में शामिल गुरमीत सिंह (40) पुत्र तरसेम सिंह मजहबी सिख निवासी वार्ड दो, जम्मू बस्ती, जलालाबाद व जगमेल सिंह (40) पुत्र नाजर सिंह मजहबी सिख निवासी खयोवाली थाना लंबी जिला मुक्तसर को पंजाब से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गुरमीत सिंह बीईएमएस डिग्रीधारी आरएमपी डॉक्टर है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी शातिर किस्म के हैं जो मादक पदार्थों की तस्करी का काम करते हैं। इन दोनों के खिलाफ भी एनडीपीएस में कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए वाहन की आवश्यकता थी। इसके लिए उन्होंने 13 जुलाई को हनुमानगढ़ में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया।

लूट के खुलासे के लिए तीन टीमें की गठित

टाउन थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर ने बताया कि कार लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल के निर्देशानुसार तीन टीमें गठित की गई। एक उनके नेतृत्व में तो दूसरी उप निरीक्षक अनिल कुमार व तीसरी सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह के नेतृत्व में। घटना से संबंधित जानकारी जुटाने पर वरयाम सिंह, गुरमीत सिंह, जगमेल सिंह व जगमीत सिंह की लूट में संलिप्तता सामने आई। इस पर शनिवार को उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल राकेश व संदीप के दल को पंजाब भेजा गया। पंजाब से दल ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

न्यायालय के आदेश पर भिजवाया जेल

टाउन थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर ने बताया कि बापदा गिरफ्तार किए गए आरोपित गुरमीत सिंह व जगमेल सिंह को रविवार शाम पीलीबंगा न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला कारागृह में दोनों आरोपितों की शिनाख्त परेड की कार्रवाई होगी। इसके बाद इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लूटी गई कार के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही पटियाला जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहे वरयाम सिंह उर्फ बाबा को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकरण में फरार चल रहे इनके चौथे साथी जगमीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दल जगह-जगह दबिश दे रहे हैं।

13 जुलाई को लूटी थी कार

गौरतलब है कि मदनलाल (36) पुत्र जिलेसिंह जाट निवासी सरदारगढ़िया हाल हुडको कॉलोनी जंक्शन ने 14 जुलाई को टाउन पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह कमला काजला की कार चलाता है। 13 जुलाई की शाम शाम करीब सात बजे वह टाउन में ओवरब्रिज के नजदीक स्थित टैक्सी स्टैंड से कार नंबर आरजे 31 सीए 6521 लेकर जंक्शन के लिए रवाना हुआ। अभी वह टाउन में यातायात पुलिस थाने के सामने पहुंचा था कि वहां खड़े तीन जनों ने इशारा कर गाड़ी रूकवाई तथा खुद को आर्मी के जवान बताते हुए जंक्शन बस स्टैंड छोड़ने की बात कही।

जंक्शन बस स्टैंड पहुंचने पर तीनों ने बस निकलने की बात कही। उन्होंने चालक मदनलाल से मक्कासर तक छोड़कर आने का आग्रह किया। इसके बाद मदनलाल कार को लेकर मक्कासर की तरफ रवाना हो गया। मक्कासर पहुंचने से पहले तीनों में से एक जने ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान गोली मारने की धमकी देते हुए कार आगे ले जाने की बात कही। सूरतगढ़ के पास उससे गाड़ी छीन ली तथा उसे गाड़ी में पीछे बैठा लिया। वे उसे अर्जुनसर-पल्लू के बीस एक सूनसान जगह पर पेड़ से बांधकर गाड़ी लूट कर ले गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।