ट्रक की टक्कर से पलटी ट्राली, तीन की मौत, 24 घायल
- पीआरटीसी बस ने मोटरसाईकिल को मारी टक्कर, माँ-बेटे की मौत
राजपुरा (सच कहूँ/अजय कमल)। राजपुरा-सरहन्द जीटी रोड पर हुए दो सड़क हादसों में पाँच लोगों की मौत हो गई जबकि 25 के करीब व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पहल हादसा
एक ट्राली में जा रहे लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन विक्रांत ने बताया कि 27 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर मुज्जफरनगर से होशियारपुर लकड़ियां काटने के लिए जा रहे थे। शनिवार सुबह 4 बजे के करीब जब ट्राली नौगजा पीर के पास पहुंंची तो एक ट्रक ने ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त ट्राली में सवार सभी लोग गहरी नींद में थे और ट्राली रोड पर ही पलट गई। हादसे में जुनेद सहारनपुर, सुनील कुमार सेदपुर, मोहन लाल मुज्जफरनगर की मौके पर मौत हो गई। जबकि पंकज, मीटू, हरिन्दर, राजक, विकास, सोनू, विजय पाल, मंगा, सचिन, राम कृष्ण, सलिन्दर, बलिन्दर सहित 24 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को उठाकर सिविल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया।
दूसरा हादसा :
राजपुरा-दिल्ली जीटी रोड पर स्थित सिमरन ढाबे के सामने पीआरटीसी की बस, मोटरसाईकिल से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार माँ-बेटे नीचे गिर गए और गंभीर घायल हो गए। घायल महिला जसवीर कौर और उसके बेटे गुरजंट सिंह निवासी गुरू नानक नगर राजपुरा को किसी राहगीर ने अपनी कार से अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने गुरजंट सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके कुछ समय बाद ही उसकी माँ जसवीर कौर ने भी दम तोड़ दिया।