चोरीशुदा 22 बाइक, 9 मोबाइल फोन, 1 सोलर प्लेट व 2 बैटरी बरामद
- दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज हैं कई अपराधिक प्रकरण
- टाउन पुलिस के हाथ लगी सफलता
हनुमानगढ़। टाउन पुलिस ने बाइक चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए गुरुवार को दो शातिर युवकों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 22 बाइक, 9 मोबाइल फोन, 1 सोलर प्लेट व 2 बैटरी बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी सहित कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह खुलासा गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने टाउन पुलिस थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। एसपी डॉ. राठौड़ ने बताया कि गत कई दिनों से टाउन थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी व नकबजनी की बढ़ती वारदातों के खुलासे के लिए सीओ सिटी प्रशांत कौशिक की ओर से थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई शालू बिश्नोई के सुपरविजन में थाना स्तर पर गठित टीम की ओर से चोरी-नकबजनी की वारदातों के खुलासा के लिए प्रयास शुरू किए गए। टीम की ओर से मानवीय आसूचना, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व चालानशुदा अपराधियों के रिकार्ड के आधार पर मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को ट्रेस आउट कर दो जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसपी ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में सुमित उर्फ भूप (27) पुत्र रामजीलाल नायक निवासी वार्ड 12, गांव भूकरका पीएस नोहर व राजब अली उर्फ राजा (32) पुत्र इलियास निवासी रूपनगर पीएस हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया गया है।
इन दोनों ने अनुसंधान व पूछताछ के दौरान टाउन के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी के अलावा नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा कुल 22 मोटर साइकिल के अलावा 9 मोबाइल फोन, 1 सोलर प्लेट मय 2 बैटरी बरामद की गई है। बरामद की गई कुल 22 मोटर साइकिल में से 6 मोटर साइकिल हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना में दर्ज प्रकरणों से सम्बन्धित हैं। आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई शालू बिश्नोई, एएसआई रतनलाल, हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई, रामकुमार, पुरुषोत्तम, कांस्टेबल महंगासिंह शामिल थे।
चोरी के अलग-अलग मामलों में हुई गिरफ्तारी
एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने बताया कि सुमित को मुकदमा नम्बर 647/2022 धारा 379 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया है। इस मुकदमे में जगतार सिंह पुत्र गुरदेव दास बाजीगर निवासी वार्ड 9, बाजीगर मोहल्ला, 5 एलके लखूवाली ने 9 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करवाया था कि 5 अक्टूबर को टाउन के हिसारिया हॉस्पिटल के बाहर से कोई अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गया। सुमित के खिलाफ पूर्व में भी लूट व चोरी के 2 प्रकरण दर्ज हैं। उसकी निशानदेही पर कुल 12 मोटर साइकिल बरामद की गई है।
वहीं राजब अली को मुकदमा नम्बर 626/2022 धारा 379 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में 28 सितम्बर को यासीन पुत्र हुसैन निवासी वार्ड 7, गांव किकरवाली तहसील संगरिया ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह अपनी बाइक पर 23 सितम्बर को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय दवाई लेने पहुंचा। कोई अज्ञात चोर अस्पताल के बाहर से उसकी बाइक चोरी कर ले गया। राजब अली के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, आम्र्स एक्ट के कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं। राजब अली की निशानदेही पर चोरीशुदा कुल 10 मोटर साइकिल बरामद की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।